बक्सर, सितम्बर 26 -- डुमरांव। दशहरा पूजा में दर्शन और मेला घुमने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए नगर परिषद काफी तैयारी कर रखी है। इसके लिए नगर परिषद में लगे सीसीटीवी जो खराब हो चुका था। उसे दुरूस्त किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर और विस्तारित क्षेत्रों में कुल 208 कैमरे लगाए गए हैं। इन लगाए गए 80 कैमरे खराब पड़े हुए हैं। उन खराब कैमरों को बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इस आशय की जानकारी नप ईओ राहुलधर दूबे और कार्यवाहक चेयरमैन विकास कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि शनिवार तक दुरूस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा खराब स्थिति विस्तारित क्षेत्रों में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...