सीवान, अप्रैल 28 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में भीषण गर्मी से परेशान स्कूली बच्चों के साथ ही उनके परिजनों के लिए भी राहत वाली बात है। जिला प्रशासन ने तल्ख मौसम को देखते हुए 30 अप्रैल तक सभी प्रकार के स्कूल संचालन के लिए नए समय का निर्धारित कर दिया है। दरअसल, मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव के बीच सुबह 8-9 बजते-बजते भीषण गर्मी व गर्म हवाओं के थपेड़ों से परेशान स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिले के सरकारी व निजी स्कूल के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों के समय में भी बदलाव किया गया है। डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने इस संदर्भ में समय में बदलाव का आदेश शनिवार की देर रात जारी कर दिया है। इस दौरान सीवान में सुबह 11.45 बजे के बाद कक्षाओं के संचालन पर रोक लगा दी गई है। डीएम ने शनिवार की देर रात जारी अपने आदेश में कहा कि जिले में बढ़ रहे त...