पटना, अक्टूबर 5 -- पटना में सोमवार को पहली बार मेट्रो दौड़ेगी। फिलहाल रेड लाइन के तीन स्टेशनों के बीच वॉकी-टॉकी के सहारे मेट्रो का परिचालन होगा। नगर विकास एवं आवास विभाग और पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली है। उद्घाटन से पहले तीन डिब्बों वाली मेट्रो के साथ स्टेशनों को भी सजाया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले डिपो का उद्घाटन करेंगे इसके बाद मेट्रो ट्रेन का शुभारंभ किया जाएगा। संभावना है कि मुख्यमंत्री स्वयं मेट्रो पर सवार होकर न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से भूतनाथ स्टेशन तक यात्रा करेंगे। इस दौरान उनके द्वारा स्टेशनों का निरीक्षण भी किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, दोपहर बाद यात्रियों के लिए मेट्रो की सवारी शुरू की जाएगी। इसी कारण उद्घाटन और यात्रियों के लिए मेट्रो प्रारंभ को लेकर स्टेशनों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजा...