रांची, जून 22 -- खलारी, प्रतिनिधि। चामा में रविवार को क्षेत्र के टर्बो वाहन मालिकों की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता करण कुमार लोहरा एवं साजिद अंसारी ने संयुक्त रूप से की। बैठक में ओवरलोडिंग से हो रही दुर्घटनाओं और नुकसान को गंभीरता से लेते हुए सामूहिक निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि 22 जून 2025 से किसी भी टर्बो वाहन में अधिकतम 2000 ईंट की ही लोडिंग की जाएगी। यह निर्णय परिवहन विभाग के नियमों एवं सड़क सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। सभी टर्बो मालिकों ने इस निर्णय पर सहमति जताते हुए कहा कि जो भी मालिक इस नियम का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ संगठन आवश्यक कार्रवाई करेगा। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि यह कदम प्रशासनिक दबाव के कारण नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी और सुरक्षा के दृष्टिकोण से उठाया गया है। बैठक में क्...