पीलीभीत, जून 4 -- राज्यपाल के आगमन पर जंगल में दो दिनों के लिए व्यवस्था में आंशिक बदलाव किया गया है। बुधवार और गुरुवार के दिन आम सैलानियों को मुस्तफाबाद में जंगल सफारी बुकिंग नहीं होगी। यह शुक्रवार से सामान्य स्थिति में की जाएगी। बुधवार को सुबह जोन वन में ही जंगल सफारी सैलानी कर सकेंगे। दूसरी पाली में आम जन के लिए जंगल सफारी नहीं होगी। यही नहीं गुरुवार को सुबह पहली पाली में भी जंगल सफारी नहीं होगी। दूसरी पाली में तीन बजे के बाद जंगल सफारी को अनुमति दी जा सकती है। दो दिवसीय इस आंशिक व्यवस्था को एहतियातन किसी भी अव्यवस्था से बचने के लिए किया पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रशासन ने किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...