देहरादून, जनवरी 21 -- Amit Shah in Uttarakhand Today: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। शाह बुधवार को ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम स्थित गीता भवन में कल्याण शताब्दी महोत्सव में भाग लेंगे। वह हरिद्वार में शांतिकुंज और पतंजलि के कार्यक्रम में शिरकत भी करेंगे। उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। करीब एक हजार जवान सुरक्षा को तैनात होंगे। हरिद्वार में दो दिन भारी वाहनों की नौ एंट्री होगी। वहीं, देहरादून-दिल्ली और ऋषिकेश मार्ग पर विशेष डायवर्जन रहेगा। 21 जनवरी को अमित शाह ऋषिकेश पहुंचेंगे। दोपहर 2:45 बजे वे स्वर्गाश्रम स्थित गीता भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, जहां गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका 'कल्याण' के शताब्दी अंक का विमोचन किया जाएगा। इस अवसर पर वे समारोह को संब...