पटना, अप्रैल 24 -- रेलवे की ओर से शुक्रवार से यात्रियों की सुविधा के लिए अमहा पिपरा से सहरसा (वाया सुपौल) तथा सहरसा से समस्तीपुर (वाया अलौली, बिथान) के मध्य एक-एक जोड़ी नई पैसेंजर ट्रेन का नियमित परिचालन होगा। ट्रेन नंबर 75249 अमहा पिपरा-सहरसा पैसेंजर अमहा पिपरा से सुबह 06.00 बजे खुलकर 06.50 बजे सुपौल, 07.30 बजे गढ़बरूआरी सहित अन्य स्टेशनों/हाल्टों पर रुकते हुए 08.50 बजे सहरसा पहुंचेगी। वहीं 75251 सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर सहरसा से 08.55 बजे खुलकर 09.15 बजे सोनबरसा कचहरी, 09.30 बजे सिमरी बख्तियारपुर, 10.28 बजे बदलाघाट, 10.48 बजे मानसी सहित विभिन्न स्टेशनों/हॉल्टों पर रुकते हुए 11.05 बजे खगड़िया पहुंचेगी। खगड़िया से यह ट्रेन 11.07 बजे खुलकर 12.15 बजे अलौली पहुंचेगी तथा यहां से यह 13.15 बजे खुलकर वापस 14.05 बजे पुनः खगड़िया पहुंचेगी। खगड़िया से यह ...