लखनऊ, जनवरी 28 -- एक फरवरी से सभी पांच जोनों में करेंगी काम, जोन एक व जोन सात में आज से कम्पनी शुरू करेगी काम लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर निगम के 5 जोनों की सफाई का काम अब एलएसए करेगी। इसमें से एक व सात जोनों में बुधवार से ही वह काम शुरू कर देगी। जबकि अन्य जोनों में वह एक फरवरी से काम करेगी। अभी तक एलएसए जोन-1, 3, 4, 6 एवं 7 में मात्र डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कर रही थी। कार्यदाई संस्थाओं में पूर्व से कार्यरत सफाई कर्मी ही एलएसए के साथ काम करेंगे। किसी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा। एलएसए ने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था के लिए 150 इलेक्ट्रिक रोड स्विपिंग मशीनें मंगाई हैं। इसमें से 72 मशीनें आ चुकी हैं। 12 रोड स्विपिंग मशीनों को ट्रायल के रूप में सड़कों पर उतार दिया गया है। इनसे सफाई का काम भी प्रारम्भ करा दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि एलएसए ...