लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- नेशनल हाईवे दिल्ली- लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग चपरतला पर स्थित टोल प्लाजा का संचालन कर रही स्काईलारा कंपनी का टेंडर 30 सितंबर को खत्म हो चुका है। जिसका नया टेंडर एनहिट कंपनी को मिला है जिसकी जिम्मेदारी में यह ठेका 20 साल तक चलेगा। नेशनल हाईवे चपरतला स्थित टोल प्लाजा का टेंडर 1 अक्टूबर से बरेली से सीतापुर तक एनहिट कंपनी का टेंडर हुआ है। जिसका संचालन एनहिट कंपनी एसकेएम कम्पनी से करायेगी जिसका मंगलवार को विधि विधान से पूजा अर्चना करके कंपनी ने चार्ज संभाला। इस मौके पर कंपनी के मैनेजर बृजेश सिंह, थाना प्रभारी मैगलगंज रविंद्र पांडे, किसान नेता श्यामू शुक्ला, विकास अवस्थी, शेर सिंह राठौर सहित क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...