हाथरस, अक्टूबर 18 -- आज से दिवाली प्रोत्सााहन योजना के तहत अतिरिक्त दौड़ेंगी बसें -(A) आज से दिवाली प्रोत्सााहन योजना के तहत अतिरिक्त दौड़ेंगी बसें दिल्ली व मुरादाबाद सहित लंबे रूटों पर होगा संचालन, यात्रियों को मिलेगी राहत डिपो के अधिकारी जुटे बेहतर संचालन की कोशिश में, हर स्टॉपेज से यात्रियों को उठाने के निर्देश हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। शनिवार धनतेरस से दीपोत्सव की शुरुआत हो रही है। वहीं यात्रियों को राहत देने व इनकम को बढ़ाने के लिए दिवाली प्रोत्साहन योजना का क्रियान्वयन किया गया है। 18 से तीस अक्तूबर तक रोडवेज बसों का संचालन अतरिक्त किया जाएगा। डिपो के अधिकारी इनकम को बढ़ाने के साथ बेहतर संचालन की कोशिश में जुटे हुए हैं। वहीं चालक परिचाल को हर स्टॉपेज से यात्रियों का उठाने के निर्देश दिए गए हैं। दीपोत्सव के त्योहार पर ज्यादात्तर लोग अ...