नई दिल्ली, फरवरी 24 -- Delhi Assembly Session: दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद पहला विधानसभा सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। विधानसभा में भाजपा के जहां 48 विधायक होंगे तो वहीं आप के 22 विधायक हैं। ऐसे में तीन दिवसीय सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सत्र के पहले ही दिन सीएजी रिपोर्ट पटल पर रखने की बात कही है। दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी महिलाओं को 2500 रुपये देने के वादे को लेकर भाजपा को घेरेंगी। जानकारी के अनुसार, सोमवार से शुरू होने वाले सत्र में सभी 70 विधायक शपथ लेंगे। इसके लिए भाजपा के विधायक अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। शपथ के अलावा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा। भाजपा ने विजेन्द्र गुप्ता को स्पीकर पद के लिए और मोहन सिंह बिष्ट को डिप्टी स्पीकर पद का उम्मीदवार बनाया...