नई दिल्ली, मई 9 -- आज दिल्ली के कई इलाकों में बिजली गुल रह सकती है। टीपीडीडीएल डिस्कॉम ने इस बारे में जानकारी देते हुए बिजली जाने की वजह भी बताई है। दी गई जानकारी के मुताबिक आज यानी 9 मई से 12 मई तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उत्तर पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में बिजली जा सकती है। ऐसा सड़क निर्माण परियोजना के लिए निर्धारित सर्किट शटडाउन के चलते हो सकता है। टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) ने 9-12 मई को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच बवाना-1 से बवाना क्लियर वाटर (बीसीडब्ल्यू) सर्किट को बंद करने की योजना बनाई है। यह आउटेज भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा बुनियादी ढांचे के विकास कार्य के हिस्से के रूप में 66 केवी ओवरहेड कंडक्टर को भूमिगत केबल के साथ बदलने के लिए है। बयान में कहा गया है, ये 66 केवी सर...