बेगुसराय, दिसम्बर 11 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। 'द प्लेयर्स एक्ट' द्वारा आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव रंग उत्सव 2025 का भव्य आयोजन 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक दिनकर कला भवन में किया जा रहा है। आयोजकों ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी देश के विभिन्न हिस्सों से आई प्रतिष्ठित नाट्य संस्थाएँ अपनी प्रस्तुतियों से रंगमंच प्रेमियों को एक समृद्ध अनुभव देने वाली हैं। महोत्सव का विधिवत उद्घाटन 12 दिसंबर को संध्या 6:30 बजे गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया जाएगा। उद्घाटन के बाद पहले दिन द प्लेयर्स एक्ट, बेगूसराय द्वारा युवा निर्देशक कुंदन कुमार के निर्देशन में द मंकीज पों का मंचन होगा। दूसरे दिन 13 दिसंबर को रंगदूत, सीधी (मध्यप्रदेश) समूह कैकेयी नाटक प्रस्तुत करेगा, जिसका निर्देशन प्रसन्न ...