रुद्रपुर, जुलाई 1 -- रुद्रपुर, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले में नामांकन प्रक्रिया चल रही है। मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन भी जिला पंचायत कार्यालय और खंड विकास कार्यालयों में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली। बुधवार से जिला पंचायत, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्यों के नामांकन किए जाएंगे। जिला पंचायत कार्यालय व खंड विकास मुख्यालय में 2 जुलाई से 5 जुलाई तक नामांकन होंगे। पंचायत चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन भी नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। मंगलवार को अब तक कुल 1,249 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इनमें जिला पंचायत सदस्य के 35 पदों के लिए 368, प्रधान पद के लिए 319, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 271 और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 291 नाम निर्देशन पत्र बिके...