भागलपुर, जनवरी 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। तिलकामांझी स्थित कृषि भवन परिसर में बुधवार से 31 जनवरी तक तीन दिवसीय प्रमंडल स्तरीय उद्यान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें भागलपुर और बांका के किसान भाग ले सकेंगे। प्रथम पुरस्कार के लिए दो हजार, द्वितीय के लिए 1500 रुपये, तृतीय के लिए 1000 रुपये और विशिष्ट पुरस्कार के लिए 5000 रुपये मिलेंगे। सहायक निदेशक ने बताया कि प्रतियोगिता में सब्जी, मशरूम, फल, शहद, शोभादार पत्ती वाले पौधे, बोनसाई, जाड़े के मौसम में फूलों के पौधे, कैक्टस, पाम, कलात्मक पुष्प सज्जा और औषधीय एवं सुगंधित पौधों को शामिल किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...