खगडि़या, नवम्बर 21 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 22 नवंबर से तीन दिवसीय अखंड ज्योति कलश रथयात्रा निकाली जाएगी। रथयात्रा के दौरान हर गांव में पूजा-पाठ, आरती, भजन-कीर्तन और वेदमाता गायत्री, गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य तथा माता भगवती देवी शर्मा के जयघोष के साथ आध्यात्मिक वातावरण तैयार किया ज रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान केवल धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज में संस्कार, नशामुक्ति, शिक्षा और सकारात्मक सोच को फैलाने का संदेश दिए जा रहें हैं क रथयात्रा का पहला चरण महदीपुर, बंदेहरा, झंझरा, भोरकाठ, नवटोलिया, तेलियाबथान, कोलवारा, पूनौर, कैरिया और तेहाय गांवों का भ्रमण करेगा। प्रत्येक पड़ाव पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा श्रद्धापूर्वक दीप प्रज्वलन, मंत्रोच्चार और सामूहिक प्रार्थना के साथ रथयात्रा का ...