बरेली, नवम्बर 3 -- चौबारी मेला (कार्तिक पूर्णिमा) के अवसर पर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। आज तीन नवंबर रविवार सुबह सात बजे से पांच नवंबर की रात 11:00 बजे तक हैवी वाहनों का रामगंगा की ओर आवागमन बंद रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन के संबंध में एडवाइजरी जारी कर दी है। बदायूं मार्ग के आने जाने वाले वाहनों को किस मार्ग से निकाला जाएगा। उसके लिये बैरियर लगाकर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। रामगंगा चौबारी मेला की ओर पूरी तरह से हैवी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल ने वाहन चालकों से अपील की है, बरेली से बदायूं रोड़ की तरफ न जाकर वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। जिसे यातायात व्यवस्था बनी रहे। - बदांयू से बरेली की ओर आने वाले भारी वाहन भमोरा,देवचरा चौराहा, दातागंज,फतेहगंज पूर्वी, फरीदपुर,बड़ा बाईपास होते हु...