लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- भाई बहन के त्यौहार में रोडवेज निगम महिलाओं को तीन दिन फ्री सफर कराएगा। रक्षाबंधन से पहले 8 अगस्त की सुबह से 10 अगस्त की रात बारह बजे तक महिलाओं को बिना पैसे खर्च किए रोडवेज बसों में सफर की सुविधा रहेगी। सरकार के निर्देश बाद लखीमपुर और गोला डिपो ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। लखीमपुर और गोला डिपो ने बीते साल रक्षाबंधन पर 30 हजार महिलाओं को रोडवेज ने मुफ्त सफर कराया था। इस साल भी सरकार ने 9 अगस्त को होने वाले रक्षाबंधन को लेकर 48 घंटे रोडवेज बसों में मुफ्त सफर कराएगा। इसको लेकर परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने आरएम और एआरएम को निर्देश जारी किया है। इसमें रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों में मुफ्त सफर की सुविधा रहेगी। रक्षाबंधन में तीन दिन फ्री सफर के दौरान बस में यात्रा कर रही सभी महिलाओं को टिकट भी मिलेगा। इस दौरान इनक...