आगरा, अगस्त 6 -- आगरा कैंट-राजा की मंडी सेक्शन स्थित फाटक संख्या 498 पर अनुरक्षण कार्य किया जाएगा। यह फाटक राजा की मंडी स्टेशन के पास है। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि सात अगस्त सुबह छह बजे से नौ अगस्त रात आठ बजे तक यह फाटक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि रेल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से निकाला जाएगा। यातायात के लिए फाटक संख्या 499 और सेंटजोंस-लोहामंडी ब्रिज का उपयोग किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...