बिजनौर, जनवरी 19 -- बिजनौर। शहर से नगीना की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक 59/बी मंगलवार (आज) से तीन दिन तक बंद रहेगा। रेलवे द्वारा ट्रैक के आवश्यक अनुरक्षण कार्य के चलते फाटक 20 जनवरी सुबह सात बजे से 22 जनवरी शाम आठ बजे तक पूरी तरह बंद रखा जाएगा। इस दौरान मार्ग से गुजरने वाला ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। 20 जनवरी (आज) से रेलवे फाटक बंद रहने से रोजाना आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। खासकर नौकरी पेशा, छात्र-छात्राओं और व्यापारियों को वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेना होगा। रेलवे विभाग ने आमजन से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए पहले से ही दूसरा मार्ग चुनें। सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेलपथ) ने बताया कि ट्रैक की मजबूती और रेल संचालन की सुरक्षा के लिए यह कार्य बेहद जरूरी है। समय-समय पर अनुरक्षण न होने से दुर्घ...