कानपुर, दिसम्बर 5 -- कानपुर। चुन्नीगंज बस अड्डे के पास मुख्य पेयजल लाइन में लीकेज की वजह शनिवार से सोमवार तक जलापूर्ति बाधित रहेगी। जल निगम की लाइन से शहर के फूलबाग तक होने वाले पूर्वी इलाकों में पानी नहीं मिलेगा। अभी पानी लो प्रेशर से आ रहा है और इसकी मरम्मत का काम जल निगम करा रहा है। करीब आठ लाख लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। गंगाबैराज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से मुख्य फीडर लाइन से पानी बंद होने से कंपनीबाग से फूलबाग तक मुख्य लाइन बंद रहेगी। इससे सीएसए, कंपनीबाग, विष्णुपुरी, नवाबगंज, चुन्नीगंज, मैकराबर्टगंज, वीआईपी रोड, सिविल लाइंस, परमट, परेड, बिरहाना रोड, कैंट और फूलबाग के क्षेत्र की आठ लाख की आबादी को पानी नहीं मिलेगा। जलकल की बेनाझाबर से पानी की सप्लाई चालू रहेगी लेकिन भरपूर पानी नहीं मिल सकेगा। आठ दिसंबर की शाम को काम प...