लखीमपुरखीरी, फरवरी 1 -- लखीमपुर। बिजली विभाग में आउटसोर्सिग संविदा कर्मियों की छटनी करने और समझौता होने के बाद भी पालन करने के विरोध में सत्याग्रह करने जा रहे है। इसके चलते पहले तीन दिन एक घंटा अधिक काम करेंगे। इसके बाद सात फरवरी से काम छोड़ सत्याग्रह करना शुरू करेगे। यूपी पावर करपोरेशन निविदा संविदग कर्मचारी संघ ने सत्याग्रह करने का ऐलान किया है। जिला आध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि एक फरवरी से तीन फरवरी तक संविदा कर्मी विभाग के हित में रोजाना एक घंटा अधिक काम करेंगे। इसके बाद तीन फरवरी से शाम चार बजे कैंडिल मार्च, इसके बाद सात फरवरी से सभी जगहों पर संविदा बिजलीकर्मी सत्याग्रह पर काम छोड़कर हिस्सा लेंगे। संविदाकर्मी 30 प्रतिशत छटनी करने के साथ हाल ही में हुए समझौते पर अमल न करने पर सत्याग्रह चलाने जा रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...