पीलीभीत, दिसम्बर 25 -- पीलीभीत। क्रिसमस के दिन 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक कुछ मोहल्लों की जलापूर्ति पूरी तरह से प्रभावित रहेगी। नगर पालिका परिषद के जल कल प्रभारी तारिक हसन खां ने बताया कि वाटर वर्क्स परिसर में मैरिज हाल/कम्युनिटी हाल के निर्माण के लिए कंस्ट्रक्शन एंड डिजायन सर्विसेज उप्र जल निगम नगरीय द्वारा वॉटर वर्क्स परिसर में कार्य कराया जा रहा है। इससे बेनी चौधरी, पकड़िया, अशरफ खां, शेर मोहम्मद, फीलखाना, पंजाबियान, सरफराज खां, डालचंद, मस्जिद पठानी, सराय, तखान, गल्ला मंडी, गुरुद्धारा, खकरा, सराय खाम, बेलो वाले चौराहा, साहूकारा, कमल्ले चौराहा, बाग गुलशेर खां आदि मोहल्लों में तीन दिन तक जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...