गया, सितम्बर 11 -- पितृपक्ष में भाद्रपद कृष्ण पक्ष की पंचमी शुक्रवार से लेकर अष्टमी तिथि (बुधवार) तक विष्णुपद मंदिर में त्रिपाक्षिक गयाश्राद्ध कर रहे तीर्थयात्रियों की भीड़ रहेगी। मंदिर परिसर में सोलह वेदियों सहित अन्य तीन वेदियों पर पिंडदान को तीर्थयात्री सुबह से यहां जुटेंगे। पिंडदान के बाद दर्शन-पूजन को विष्णुपद के गर्भगृह में भी पिंडदानियों की कतार लगेगी। इस बार सप्तमी और अष्टमी तिथि एक ही दिन होने के कारण तीन दिनों में ही विष्णुपद सहित परिसर में स्थित 19 वेदियों पर पिंडदान होगा। त्रिपाक्षिक के अलावा एक और तीन दिन पिंडदान करने वालों की भारी भीड़ होगी। पिंडदान का विधान होने लेकर श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति ने विशेष तैयारी की है। पंचमी (पहला दिन) शुक्रवार को तीर्थयात्री विष्णुपद वेदी पर खीर से बने पिंड को अर्पित पितरों को मोक्ष दिलान...