लखनऊ, मई 20 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के विरोध में मंगलवार को बिजली कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने बुधवार से सभी परियोजना कार्यालयों पर तीन घंटे विरोध प्रदर्शन और 29 मई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की घोषणा की है। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि बुधवार से सभी जिलों और परियोजनाओं पर दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 28 मई तक चलेगा। 29 मई से संघर्ष समिति अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेगी। उसके पहले बुधवार से संघर्ष समिति के केंद्रीय पदाधिकारी प्रदेश के दौरे पर होंगे। मंगलवार को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन हुआ। लखनऊ में शक्ति भवन पर जुटान हुई। कॉरपोरेशन प्रबंधन ने शक्ति भवन के सा...