बांका, फरवरी 27 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। मैट्रिक परीक्षा के सफल संचालन के 24 घण्टे बाद शिक्षा विभाग इंटर के कॉपियों की जांच की शुरुआत कर रहा है। इसके लिए जिले में तीन केंद्र बनाए गए। जहां 27 फरवरी से 8 मार्च तक इंटर के 1 लाख 15 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इंटर के कॉपियों की जांच के लिए शहर के आरएमके इंटर स्तरीय स्कूल, एसएस बालिका हाई स्कूल एवं सार्वजनिक उच्च विद्यालय सर्वोदय नगर को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। इसमें दो केंद्र पर करीब 38-38 हजार एवं एक केंद्र पर करीब 39 हजार कॉपियों की जांच की जाएगी। डीईओ कुंदन कुमार ने बताया की इंटर के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। शहर के तीन केंद्र पर 655 परीक्षकों के अलावे 269 एमपीपी सहित अन्य कर्मियों की ड्यूट...