सिद्धार्थ, मार्च 19 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। जिले में यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू होने जा रहा है। बोर्ड ने दो अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कॉपियों के मूल्यांकन के लिए जिले में तीन केंद्र बनाए गए हैं। करीब 15 दिनों में 3.54 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। मूल्यांकन कार्य पूरा होने के एक माह के भीतर माध्यमिक शिक्षा परिषद की परिणाम घोषित करने की तैयारी है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने उप नियंत्रकों को निर्देश दिए हैं कि सभी मूल्यांकन कक्षों में वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सचिव ने दो अप्रैल तक सभी कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लेने का लक्ष्य दिया है। मूल्यांकन पूरा होने के बाद रिजल्ट...