कोडरमा, सितम्बर 28 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा को देखते हुए प्रशासन ने शहर की यातायात व्यवस्था में आज से बदलाव किया है। यह व्यवस्था तीन अक्तूबर तक प्रभावी रहेगी। श्रद्धालुओं की सुविधा और भीड़ प्रबंधन को लेकर नो-इंट्री नियम का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। महाराणा प्रताप चौक से असनाबाद स्थित आलम मेडिकल तक आने-जाने वाले वाहनों को केवल सर्विस रोड से होकर गुजरना होगा, जो सीधे एनएच से जुड़ा है। शाम चार बजे से भीड़ खत्म होने तक शहर में चारपहिया वाहन, ई-रिक्शा और ऑटो का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान श्रद्धालु केवल पैदल ही पूजा पंडालों तक पहुंच सकेंगे। पार्किंग और ड्रॉप गेट की व्यवस्था अनावश्यक वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। यह व्यवस्था श्रम कल्याण कार्यालय, ब्लॉक मैदान, सीएच स्कूल ग्र...