वाराणसी, नवम्बर 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से शुक्रवार को तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी। हवा रुख का बदलने से आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी। हालांकि बारिश की आशंका नहीं है। मौसम वैज्ञानिकों इस दौरान सुबह और शाम कोहरे का दौर जारी रहेगा, दिन आसमान साफ रहेगा। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मध्य पाकिस्तान और साथ अफगानिस्तान के ऊपर मध्य से ऊपरी क्षोभमंडल तक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में विस्तृत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान पर निम्न क्षोभमंडल में बने चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से प्रदेश में आ रही ठंडी एवं शुष्क उत्तरी-पश्चिमी हवा की दिशा बदल गई है। इससे हवा का रुख पुरवा हो गया। इसका कारण आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इससे पहले गुरुवार...