अलीगढ़, जुलाई 17 -- अलीगढ़। जनसमस्याओं के समाधान के लिए अब फारियादियों को तहसील के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब लेखपाल गांव में जाकर ही समस्या का समाधान करेंगे। गुरुवार से इस पहल की शुरुआत हो जाएगी। लेखपाल सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक पंचायत भवन पर बैठकर सुनवाई करेंगे। एसडीएम कोल महिमा सिंह ने बताया कि कोल तहसील में इस अनूठी पहल की शुरुआत की गई है। सभी लेखपालों को आवंटित पंचायतों में बैठने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...