शामली, जून 9 -- जनपद में जमीन खरीदना आज से महंगा हो गया है। डीएम अरविंद कुमार चौहान के आदेशानुसार आज से जनपद की तीनों तहसीलों में बढ़ी सर्किल दरों से बैनामें होंगे। डीएम ने छह जून को आदेश जारी कर नौ जून से नए सर्किल रेट लागू कर दिए थे। दो दिन का अवकाश होने के कारण सात और आठ के बाद नौ जून सोमवार को तहसीलों में नए सर्किल रेट के आधार पर ही स्टांप डयूटी लगेगी। सामान्य तौर पर सर्किल रेट में 5 से 35 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई, लेकिन बाइपास एवं निर्माणाधीन कलक्ट्रेट के आसपास के गांवों में 50 फीसदी से भी अधिक की बढ़ोत्तरी की गई है। नए सर्किल रेट को लेकर प्रक्रिया लगभग दो माह से चल रही थी। इसके लिए जनपद की तीनों तहसीलों के रजिस्ट्रार द्वारा सर्वे कर प्रस्तावित सर्किल रेट की दरे निर्धारित की गई थी। इसमें सबसे अधिक प्रस्तावित बढ़ोत्तरी शामली बाइपास ...