मुजफ्फरपुर, मई 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 26 से 28 मई तक चलने वाले स्पेशल ड्राइव के लिए की गई तैयारियों की डीएम सुब्रत राय ने शनिवार को जानकारी ली। ड्राइव की सौ फीसदी सफलता के लिए उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक की। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्थलवार कर्मियों की तैनाती करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। विकास मित्रों को अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में डोर टू डोर भ्रमण कर छूटे हुए परिवारों को आयुष्मान कार्ड प्रदान करने का निर्देश दिया। उन्होंने सीडब्ल्यूसी, वीएलई को स्कूल में बैठने तथा बच्चों एवं उनके परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया। इसके लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को वैसे स...