मुजफ्फरपुर, अप्रैल 29 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में बुधवार से प्रबंधन विभाग डिस्टेंस के भवन में शुरू होगा। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय इसका उदघाटन करेंगे। अबतक यह विभाग कॉमर्स विभाग में चलता था। अब विवि ने प्रबंधन विभाग को स्वतंत्र विभाग की तरह शुरू कर दिया है। डिस्टेंस की दूसरी मंजिल पर यह विभाग चलेगा। अभी सेकेंड और फोर्थ सेमेस्टर की कक्षाएं यहां चलेंगी। मैनेजमेंट विभाग में 90 सीटें हैं, जो बाद में बढ़कर 120 हो जायेंगी। विभाग का समन्वयक डॉ. विनोद बैठा को बनाया गया है। निदेशक डॉ. रवि श्रीवास्तव को बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...