मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में छात्रों को डिग्री के लिए अब विवि में हार्ड कॉपी जमा नहीं करनी होगी। छात्र घर बैठे ऑनलाइन अपनी डिग्री निकालने के लिए दस्तावेज विवि के पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे। यह व्यवस्था 25 सितंबर से प्रभावी हो जायेगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार ने कहा कि स्नातक के छात्रों के लिए अभी यह व्यवस्था की गई है। एक हफ्ते में पीजी और बीएड कोर्स के लिए भी यह लागू कर दी जायेगी। बीआरएबीयू में स्नातक के छात्रों को https://brabu.ac.in/criteria/degreescrutiny पर जाकर लॉगिन करना होगा। इसके बाद एक पेज खुलेगा। इस पेज में जो भी जानकारी मांगी जायेगी, उसे छात्रों को अपलोड कर देना होगा। बीआरएबीयू में अबतक डिग्री के लिए छात्रों को मार्क्सशीट, चालान और अन्य दस्तावेज जमा करने विवि आना पड़ता था। विवि मे...