रुद्रपुर, नवम्बर 28 -- गूलरभोज, संवाददाता। गूलरभोज के कोपा ठंडा नाला में हरिपुरा जलाशय की द्वितीय बर्म पर बसे अतिक्रमणकारियों पर शनिवार को नोटिस चस्पा के बाद अवैध निर्माण हटाने को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया। अतिक्रमणकारियों को हटाए जाने की अंतिम तिथि से एक दिन पूर्व शुक्रवार को पुलिस ने एसडीएम और तहसीलदार के साथ फ्लैग मार्च निकाला। वहीं कुछ लोग स्वयं अतिक्रमण हटाने लगे। हरिपुरा जलाशय की द्वितीय बर्म पर गांव ठंडा नाला के 26 लोगों ने अतिक्रमण कर आवास बनाए हैं। एक सप्ताह पूर्व एसडीएम और तहसीलदार की अगुवाई में सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने इन अतिक्रमणकारियों को 29 नवंबर तक अपने-अपने कब्जे हटा लेने के नोटिस चस्पा कर मुनादी भी करवाई। शुक्रवार को चिह्नित अतिक्रमण हटाने की मियाद समाप्त होने के साथ ही प्रशासन ने शनिवार को कार्रवाई क...