भागलपुर, मई 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में राजभवन के निर्देशानुसार बुधवार से ग्रीष्मावकाश शुरू हो जाएगा। 20 जून तक गर्मी की छुट्टी होगी। इसके बाद कॉलेज और विवि के विभाग खुलेंगे। ग्रीष्मावकाश की अवधि में कॉलेज और विवि के सभी कार्यालय खुले रहेंगे। साथ ही कॉलेजों में होने वाले स्नातक सेमेस्टर-1 (सत्र : 2025-29) में नामांकन की प्रक्रिया कॉलेजों में जारी रहेगी। इसके लिए सभी कॉलेजों को निर्देश दिया गया है। डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी। विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए सभी कॉलेजों से कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...