रांची, मई 30 -- Jharkhand Weather: रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में शुक्रवार को हल्के बादल साफ होंगे। राज्य में तीन से पांच जून के बीच कहीं-कहीं बादल छाएंगे और बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में गर्मी बढ़ने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने झारखंड में मौसम बदलने को लेकर जानकारी देते हुए इसका कारण भी बताया है। आइए जानते हैं पूरे झारखंड के मौसम का हाल। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में आए निम्न दबाव का क्षेत्र अब उत्तर की ओर बढ़ गया है। यह पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों से होकर उत्तर की ओर बढ़ रहा है। इसका झारखंड में असर अब कम हो गया है। विभाग के अनुसार, राज्य में 30 से पांच जून के बीच कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान राज्य में अधिकतम तापमान पारा 31 से 40 डिग्री के बीच रह सकता ...