रांची, नवम्बर 21 -- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर राज्य सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी पहल आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार को इस वर्ष प्रक्षेत्रवार मॉडल में लागू करने का फैसला लिया है। मुख्य सचिव अविनाश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में निर्देश दिया गया कि 21 से 28 नवंबर तक राज्यभर में सेवा का अधिकार सप्ताह आयोजित किया जाए। इसके तहत पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जाएंगी और उसका ऑन-द-स्पॉट निवारण का प्रयास किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर सेवा गारंटी के तहत सूचीबद्ध राज्य सरकार की विभिन्न सेवाओं का लाभ लोगों को शिविर में ही उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। शिविरों में सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि पूर्...