जमुई, अगस्त 25 -- झाझा,निज संवाददाता आने वाले दिनों के दौरान बड़े-पर्व त्योहारों की बहुलता और उसके मद्देनजर ट्रेनों में संभावित अत्यधिक भीड़ की वजह से मुसाफिरों को यात्रा में परेशानियां भी संभावित हैं। इस तथ्य का पूर्व संज्ञान लेते हुए रेल प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाए जाने की घोषणाएं भी लगातार सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में रेलवे द्वारा आज सोमवार से अब झाझा-दानापुर-झाझा तथा उधर बक्सर-किऊल-बक्सर के बीच भी एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाए जाने का निर्णय लिए जाने की बात सामने आई है। जानकारीनुसार इन स्पेशल ट्रेनों में कुल 20 बोगियां होंगी जिनमें दो एसएलआर बोगियों के अलावा शेष सभी 18 बोगियां द्वितीय श्रेणी की बोगियां यानि जनरल डिब्बे ही होंगे। बताया जाता है कि 25 अगस्त से शुरू होने वाला उक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचा...