हरिद्वार, दिसम्बर 2 -- हरिद्वार, संवाददाता।ऊर्जा निगम आज से उपकेंद्र ज्वालापुर के विभिन्न उपसंस्थानों और पोषित फीडरों पर मरम्मत के काम शुरू करेगा। इस दौरान दिन में चार घंटे की बिजली कटौती होगी। बिजली कटौती की वजह से क्षेत्र की करीब 1.5 लाख की आबादी को बड़ी परेशानी उठानी पड़ेगी। ऊर्जा निगम बुधवार को उपसंस्थान पीएसी और फीडर गंगा नगरी, टिहरी विस्थापित, शिवालिक नगर और टेलीफोन एक्सचेंज पर रूटीन टेस्टिंग के काम करेगा। टेस्टिंग के लिए सुबह 10 बजे उपसंस्थान और फीडरों को बंद किया जाएगा। काम पूरा होने के बाद दोपहर दो तक तक बिजली की आपूर्ति सुचारू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...