बक्सर, मई 21 -- युवा के लिए ---- उल्लास हर चरण में पांच फोटो व पांच वीडियो जरूर होना चाहिए अंडर-14 व अंडर-16 आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल होंगे बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले में गुरुवार को संकूल स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन हो रहा है। इसमें पांच विधाएं शामिल है। खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए पर्याप्त राशि भी आवंटित कर दी गई है। उक्त आशय की जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) शारिक अशरफ ने दी। उन्होंने बताया कि इसमें अंडर-14 व अंडर-16 आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल होंगे। यह तीन दिनों तक चलेगा। उन्होंने बताया कि सीआरसी स्तर पर खेल आयोजन हेतु एक समिति का गठन किया जाएगा। जिसमें सीआरसी संचालक, समन्वयक के संकूल स्तर के सात सदस्य शामिल होगें। सात सदस्यों में दो महिला शिक्षका, दो कम्प्यूटर शिक्षक और तीन शारीरिक शिक्षक शामिल ह...