गुमला, सितम्बर 17 -- गुमला। महिलाओं के स्वास्थ्य को केंद्र में रखते हुए जिले में 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मध्यप्रदेश से ऑनलाइन किया जाएगा। जिसका सीधा प्रसारण गुमला सदर अस्पताल परिसर में आयोजित शिविर में होगा।अभियान के दौरान महिलाओं के लिए उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुख कैंसर, स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर, एनीमिया, टीबी और सिकल सेल जैसी बीमारियों की जांच की जाएगी। साथ ही स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र, ईएनटी, त्वचा और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सेवाएं भी उपलब्ध होंगी।गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसवपूर्व जांच और परामर्श दिया जाएगा, साथ ही बच्चों का टीकाकरण भी होगा। किशोरियों और महिलाओं के लिए मासिक धर्म स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यह अ...