भभुआ, मई 14 -- डीएम सावन कुमार ने जगजीवन स्टेडियम में पहुंचकर तैयारियों का लिया जायजा तकनीकी टीम से संवाद स्थापित कर बहाली प्रक्रिया का ट्रायल भी डीएम ने देखा भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के जगजीवन स्टेडियम में गुरुवार से होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी। इसकी शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। डीएम सावन कुमार ने बुधवार को पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों के साथ जगजीवन स्टेडियम में पहुंचकर होमगार्ड भर्ती परीक्षा की तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने विभागीय अफसरों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित करने वाली तकनीकी टीम से संवाद स्थापित किया तथा प्रत्यक्ष रूप से प्रक्रिया का ट्रायल भी देखा। उन्होंने तकनीकी टीम को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान र...