मुजफ्फरपुर, जनवरी 11 -- मुजफ्फरपुर, वसं। 33केवी कटरा फीडर में मेंटेनेंस कार्य अगले छह दिनों तक चलेगा। इससे मुजफ्फरपुर पूर्वी विद्युत आपूर्ति क्षेत्र की 14 पंचायतों में रोजाना तीन घंटे बिजली आपूति ठप रहेगी। इससे तकरीबन 70 हजार की आबादी प्रभावित होगी। मुजफ्फरपुर पूर्वी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर ने बताया कि सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक छि दिनों तक बिजली बाधित रहेगी। इसस कारण बेलपकौना, बांधपुरा, तेहवारा, बैरी, खंगुरा, बसघट्टा, पहसौल, नागवारा, चेंजल, जाजुआर पूर्व, जाजुआर पश्चिम, जाजुअर मध्य, कटाई, लखनपुर पंचायतों में बिजली उपरोक्त अवधि में गुल रहेगी। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए पूर्व सूचना जारी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...