गया, फरवरी 28 -- गया जंक्शन से होकर गुजरने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया है। शुक्रवार को पूरी से नई दिल्ली जाने वाली पूरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहने से यात्री काफी परेशान रहे। रेल सूत्रों ने बताया कि एक से चार मार्च तक कोलकाता- जम्मूतवी एक्सप्रेस का भी परिचालन रद्द कर किया गया है। साथ ही धनबाद- जम्मूतवी गरीब रथ स्पेशल ट्रेन 1 व 4 मार्च को रद्द रहेगी। इसी तरह हावड़ा-चंबल एक्सप्रेस, हावड़ा-बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस, हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस व पूरी-आनन्दविहार नीलांचल एक्सप्रेस एक मार्च को परिचालन रद्द रहेगा। गया-आनन्दविहार साप्ताहिक एक्सप्रेस रविवार को व आनंदविहार-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस सोमवार को रद्द रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...