देवघर, जुलाई 11 -- देवघर कार्यालय संवाददाता राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के सफल संचालन को लेकर विभिन्न तैयारियों का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने आईएमसीआर, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स, फुट ओवरब्रिज, बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों का गुरुवार को जायजा लिया। संबंधित विभाग के अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। उपायुक्त की मौजूदगी में भक्तों की सुविधा को देखते हुए हर साल की तरह स्पर्श पूजा पर रोक के साथ अरघा की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। बताया गया कि मेले में चार अरघा से जलार्पण होगा। बाबा मंदिर में श्रावणी मेले के दौरान चार अरघा लगाया जाएगा। एक मुख्य अरघा जो बाबा मंदिर के मंझला खंड में लगेगा, यहां पर आम कतार तथा कूपन लेकर आये भक्त जलार्पण व बाबा का दर्शन कर बाहर निकलें...