सोनभद्र, जुलाई 5 -- सोनभद्र, संवाददाता। देवशयनी एकादशी रविवार को मनाई जाएगी। एकादशी से ही चातुर्मास का आरंभ हो रहा है। इससे अब अगले चार माह तक मांगलिग कार्यक्रम नहीं किए जाएंगें। इसकी जानकारी देते हुए आचार्य वेदप्रकाश त्रिपाठी एवं रवि चौबे ने बताया कि चातुर्मास के दौरान भगवान शिव का पूजन किया जाना चाहिए। बताया कि देवशयनी एकादशी से मांगलिक कार्य अगले चार माह तक बंद हो जाते हैं। छह जुलाई दिन रविवार को देवशयनी एकादशी है। इसके बाद भगवान विष्णु चार महीने के लिए योग निद्रा में चले जाएंगे। इस दौरान, विवाह, गृह प्रवेश, सगाई, मुंडन जैसे शुभ और मांगलिक कार्य नहीं होंगे। आचार्य वेदप्रकाश के मुताबिक देवशयनी एकादशी को आषाढ़ी एकादशी या हरिशयनी एकादशी भी कहा जाता है। हिंदू धर्म में यह एक महत्वपूर्ण एकादशी है। इस दिन भगवान विष्णु क्षीरसागर में शयन करते ह...