गाजीपुर, मार्च 5 -- गाजीपुर। होली त्योहार के अवसर पर ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन 05078 गाजीपुर सिटी-कामाख्या त्योहार विशेष गाड़ी का संचालन गाजीपुर सिटी से पांच मार्च को शुरू किया जाएगा। वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05078 गाजीपुर सिटी-कामाख्या त्योहार विशेष गाड़ी बुधवार को गाजीपुर सिटी से 03.30 बजे प्रस्थान कर बलिया से 05.00 बजे, छपरा से 06.35 बजे, हाजीपुर से 08.05 बजे, बरौनी से 10.05 बजे, दूसरे दिन कटिहार से 02.00 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 05.15 बजे, न्यू बंगाईगांव जं. से 10.14 बजे तथा गोवालपरा टाउन से 10.58 बजे छूटकर कामाख्या 02.00 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार के साथ शयनयान श्रेणी के 14 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...