पीलीभीत, सितम्बर 16 -- पीलीभीत, संवाददाता। गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने 17 सितंबर से शुरू होने वाले स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। यह अभियान दो अक्टूबर तक चलाया जाएगा। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के विषय पर जनपदस्तरीय अंतरविभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर इस मौके पर सीडीओ, सीएमओ, स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय की प्रधानाचार्य, ललित हरि राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय, बीएसए, सीएमएस, डीआईओएस, डीपीओ, डीपीआरओ, क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी, रेडक्रास सोसाइटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...