जामताड़ा, सितम्बर 13 -- जामताड़ा। शनिवार से पूरे जिले में विशेष हेलमेट जांच अभियान चलाई जाएगी। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से हेलमेट जांच अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर सर्किल इंस्पेक्टर तथा सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया है। बताया कि प्रत्येक दिन सभी थाना क्षेत्र में हेलमेट जाकर अभियान चलेगी और जो हेलमेट नहीं पहनकर चलेंगे उन बाइक सवार पर कार्रवाई होगी। बताया कि पूर्व में भी हेलमेट जांच को लेकर अभियान चला था और काफी संख्या मे बाइक सवार पर कार्रवाई हुई थी। इसी को देखते हुए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस की शख्ति के कारण कुछ दिन तक हेलमेट पहन कर बाइक चला...